Sunday, February 16, 2025
More

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नव प्रसारक नीति जारी

    जयपुर। प्रदेश में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स अब सरकार की योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर इस वर्ष की बजट घोषणा को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने पहली बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नव प्रसारक नीति जारी की है। इस योजना में जुड़ने वाले नव प्रसारक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएंगे।

    यह भी पढ़े – सुपोषित माँ अभियान के तृतीय चरण में 1500 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण

    इन्फ्लुएंसर्स की दो श्रेणियां

    सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी इस नीति में इन्फ्लुएंसर्स की दो श्रेणियां बनाई गई हैं। एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले इंफ्लुएंसर को श्रेणी A वहीं 7 हजार से एक लाख सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले इंफ्लुएंसर को श्रेणी B में रखा गया है। प्रत्येक श्रेणी में जिला स्तर पर एक-एक, संभाग स्तर पर श्रेणी ए में दो-दो व श्रेणी बी में एक नव प्रसारक का चयन किया जाएगा।

    यह भी पढ़े – राइजिंग राजस्थान के तहत पर्यटन क्षेत्र में हुए एमओयू को सौ फीसदी धरातल पर उतरा जाए-उपमुख्यमंत्री

    जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी करेंगे कार्य की निगरानी

    जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी इन नव प्रसारकों के मेंटर के रूप में इनके कार्य की निगरानी करने के साथ कंटेट क्रिएशन, वीडियो-ऑडियो एडिटिंग, एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजमेंट और ब्रांडिंग आदि स्किल्स प्राप्त करने में मदद भी करेंगे।

    सरकार की योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार

    नव प्रसारकों को फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब में से अपने कम से कम दो सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों से संबंधित एक पोस्ट प्रतिदिन अपलोड करनी होगी। साथ ही, सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स की पोस्ट्स को प्रतिदिन शेयर अथवा री-पोस्ट कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना होगा।

    यह भी पढ़े-पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 

    उल्लेखनीय है की परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जोड़ने के लिए कौशल आधारित नव प्रसारक नीति लाने की घोषणा की गई थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular