Tuesday, December 10, 2024
More

    कोई भ्रम में न रहे, व्यर्थ नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान: पीएम modi

    लखनऊ। लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (modi) ने बुधवार को कहा, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। (modi) ने कहा कि वीरता हमारे देश के चरित्र का हिस्सा है। कोई भी देश भ्रम में न रहे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम शांति चाहते हैं। लेकिन यदि किसी ने हमें उकसाया है तो उसका जवाब भी दिया है। किसी भी देश ने यदि हमारी अखंडता और संप्रभुता पर हमला करने की कोशिश की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। modi ने यह बातें बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फे्रंसिंग बैठक में कहा।

    इस दौरान पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह सहित बैठक में शामिल मुख्यमंत्रियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। modi ने कहा, हमें अपने देश की अखंडता और संप्रभुता कायम रखने से कोई नहीं रोक सकता। इस विषय में किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए

    RELATED ARTICLES

    Most Popular