Sunday, February 16, 2025
More

    करंट की चपेट में आने से घुमन्तु सांड की मौत 

    Ramkishor 

    लखनऊ। माल इलाके में बुधवार देर रात घुमन्तु सांड की करंट के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी।
    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार की पीरनगर गांव निवासी शिवा शर्मा (नाई) ने बुधवार को अपनी पशुशाला के पास में लगे बिजली के पोल में कटिया डालकर चारों तरफ लगे कटीले तार में करंट दौड़ा दिया था। तभी अचानक घुमंतू सांड कहीं से आ गया। जिसकी करंट लगने से चिपक कर मौके पर ही  मौत हो गयी।
    यह घटना देखकर किसी पड़ोसी ने डायल 112 पर शिकायत कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित से सुलह समझौता कर सलाह दी कि मृत सांड को फौरन किसी वाहन से लाद कर कहीं फेंक दो।
    वरना परेशानी में पड़ जाओगे। सूत्रों के मुताबिक शिवा शर्मा ने पिकअप से लाद कर रात ही में उसे कहीं फेंकवा दिया। सांड की करंट लगा कर मौत के घाट उतारने की खबर से जहां क्षेत्र में आक्रोश है। वहीं सांड की अकाल मौत से लोगों में शिवा शर्मा के प्रति गुस्सा भी है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular