Tuesday, December 10, 2024
More

    कई संगीन अपराधों में वांछित घुमन्तु गैंग का सरगना गिरफ्तार

    एसटीएफएफ  ने प्रयागराज से गिरफ्तार

    लखनऊसंगीन अपराधों में वांछित घुमन्तु गैंग के सरगना को एसटीएफएफ  ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पड़े-विधायक रानी पक्षालिका सिंह बनी उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की अध्यक्ष    

    बलात्कार एवं डकैती की घटना में वांछित

    अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर ने बताया की अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि माह अगस्त 2023 में जनपद प्रयागराज के थाना क्षेत्र थरवई में हुए बलात्कार एवं डकैती की घटना में वांछित अभियुक्त केदार निवासी मिलकिया, इसापुर, थाना निगोही, जनपद शाहजहॉपुर,थाना थरवई जनपद प्रयागराज के पास मौजूद है। इस सूचना पर निरी़क्षक दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में उ0नि0 विनोद सिंह, मु0आ0 अषोक गुप्ता, राजेष मौर्या, रूद्र उपाध्याय, रवि वर्मा समेत विजय वर्मा की एक टीम को गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

    यह भी पड़े-योगी सरकार यूपी में जल्द शुरू करने जा रही MYUV अभियान 

    थरवई स्टेषन जनपद प्रयागराज के पास डेरा लगाकर

    गिरफ्तार अभियुक्त केदार ने पूछताछ में बताया कि वह अपने परिवार व साथियों के साथ अलग-अलग जनपदों में स्टेषनो के किनारे अथवा सुनसान स्थानों पर डेरा लगाकर रहता है और उन क्षेत्रों में लूट, डकैती,चोरी आदि की घटना करता है। थरवई स्टेषन जनपद प्रयागराज के पास डेरा लगाकर अपने परिवार के साथ रहता है।

    यह भी पड़े-लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, यूपी से 51 नाम, देखें लिस्ट  

    जहॉ इसकी मॉ लीलावती भाभी शान्ति देवी व अन्य महिला बेलावती, वेदवती, गंगा देवी उर्फ झिलमिला बच्चों के साथ खिलौने, चाइनीज पम्प, चाइनीज टार्च आदि घरेलू सामान लेकर नगर, कस्बा, गॉव आदि स्थानों पर इन सामानों को बेचने के बहाने घरों की रैकी करते थे। इसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर रैकी किये हुए घरों मे डकैती करते है। घटना को अंजाम देने के बाद यह लोग उस स्थान से दूसरी स्थान पर चले जाते है। साथ ही यह भी बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से इस तरह की घटना कर रहा है।

    यह भी पड़े-उत्तर प्रदेश कारागार विभाग की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता की हुई शुरुआत 

    बीती 7 अगस्त 2023 की रात्रि में अपने साथियों के साथ मिलकर बहादुरपुर हेतापट्टी, थाना क्षेत्र थरवई में एक घर में डकैती करने के लिए गये जहॉ पर कुछ लोग घर के बाहर सो रहे थे, उन्हे बन्धक बना लिया और उनसे घर में रखे कीमती सामानों पैसों आदि के बारे में पूछकर घर के अन्दर घुस गये और लूटपाट करने लगे। तभी एक लगभग 15 वर्षीय लड़की आ गयी, जिसे वह लोग छत पर ले गये और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस घटना का विरोध करने पर एक व्यक्ति को सिर पर डण्डे से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी और कीमती सामान पैसे आदि लेकर भाग गये।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular