लखनऊ। North Eastern Railway लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी द्वारा 34 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
Northern Railway के चार टिकट चेकिंग कर्मी हुए करोड़पति क्लब में शामिल