Thursday, October 23, 2025
More

    North Eastern Railway ने 34 कर्मचारियों को दी भाव भीनी विदाई

    लखनऊ। North Eastern Railway लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में  अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी  द्वारा 34 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।

    Northern Railway के चार टिकट चेकिंग कर्मी हुए करोड़पति क्लब में शामिल

    उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की। North Eastern Railway इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक, सहायक कार्मिक अधिकारी/प्रथम व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular