Friday, September 13, 2024
More
    Homeरेलउत्तर रेलवे ने भव्य आयोजन कर मनाया आजादी का राष्ट्रीय महापर्व

    उत्तर रेलवे ने भव्य आयोजन कर मनाया आजादी का राष्ट्रीय महापर्व

    स्वतंत्रता दिवस समारोह का पूरे मंडल में भव्य आयोजन

    लखनऊ।अखंड एवं सशक्त भारत का प्रतीक एवम देश प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत स्वतंत्रता की वर्षगांठ का उत्सव उत्तर रेलवे ने अत्यंत उल्लास,जोश और धूमधाम के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करते हुए मनाया गया।

    यह भी पड़े-कबड्डी भारत का खेल है,स्वतंत्रता दिवस पर विशेष तवज्जो मिलना बड़ी बात : कप्तान असलम इनामदार

    उत्साह,उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया आज़ादी का राष्ट्रीय महापर्व

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया की उत्तर रेलवे, लखनऊतिरंगे की आभा से आलोकित होता और देशप्रेम के नारों के सम्मिलित स्वरों से गुंजायमान चारबाग रेलवे स्टेडियम में इस अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में एवम अध्यक्षा  महिला कल्याण संगठन मोहिता गंगवार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि, मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण करके एवम सामूहिक राष्ट्रगान के साथ किया।

    यह भी पड़े-यही लय बरकरार रही तो लास एंजिल्स में जीतेंगे स्वर्ण पदक : डॉ. आरपी सिंह

    तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया

    तदोपरांत आरपीएफ की परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई एवम उन्होंने बटालियन का निरीक्षण किया। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक तथा अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन द्वारा तिरंगे गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया। कार्यक्रम के अगले चरण में मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंडल की उपलब्धियों एवम कीर्तिमानों से सभी अवगत कराते हुए मंडल के प्रत्येक रेलकर्मी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।उन्होंने समस्त रेलकर्मियों का आवाहन करते हुए सभी से पूर्ण समर्पण एवम संकल्प के साथ अपनी रेल सेवा करने की बात कही।

    यह भी पड़े-बचपन के दोस्त ने की थी गला दबाकर कर हत्या

    इसके उपरांत मंडल के सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों एवं स्काउट गाइड संस्था के सदस्यों ने देशप्रेम पर आधारित गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में गत दिवस लखनऊ स्टेशन पर विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के तहत आयोजित होने वाली पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अमित पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

    यह भी पड़े-लखनऊ फार्मर्स मार्केट के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स का वृक्षारोपण अभियान

    इस समारोह में मंडल के समस्त अधिकारी एवम उनके पारिवारिक सदस्य, रेलवे की यूनियनों एवम मान्यताप्राप्त एसोसिएशनों के पदाधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल की बटालियन, सेंट जॉन्स एंबुलेंस के प्रतिनिधि, स्काउट एवं गाइड, मंडलीय खिलाड़ियों एवं बड़ी संख्या में सभी विभागों के रेलकर्मी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular