Thursday, October 23, 2025
More

    महाकुंभ में पीपा पुलों की संख्या 30 तक बढ़ाई गई, श्रद्धालुओं को मिलेगा राहत

    महाकुम्भ नगर । आगामी महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और आवागमन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पीपा पुलों की संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गई है। 2019 के कुंभ में जहां 22 पीपा पुल थे, वहीं इस बार इन पुलों की संख्या 30 हो गई है, जो अब तक का सबसे बड़ा निर्माण प्रयास है।

    इन पांटून पुलों को खासतौर पर भारी भार सहने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। पुलों का निर्माण श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

    सरकार की इस पहल से महाकुंभ के दौरान जाम की समस्या में कमी आने की संभावना जताई जा रही है। श्रद्धालुओं और व्यापारियों दोनों के लिए इन पुलों की उपलब्धता बेहद महत्वपूर्ण होगी, जिससे यात्रा और व्यापार में सुगमता आएगी। श्रद्धालुओं ने इस कदम की सराहना की है, और कहा है कि इससे कुंभ यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular