अशोक सिंह
लखनऊ :- ग्रामीण इलाके में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर दिलाने के उद्देश्य से नगराम इलाके से ममईमऊ ,छतौनी ,शेरपुर लवल में तीन दिवसीय शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविर के अंतिम दिन ममईमऊ में दोपहर 12:00 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी, समाज कल्याण का अधिकारी ,लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, मौके पर नहीं आ सके, ऐसे में फरियादी उनके इंतजार में पेड़ की छाया में बैठे राह तकते रहे। दोपहर बाद लेखपाल अहमद अब्बास व स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मी व आयुष्मान कार्ड पंजीकरण करने वाला कर्मचारी आए।
मौके पर आधार कार्ड के बनवाने के लिए आए फरियादियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा लगातार तीन दिन चले इस कैंप में आधार कार्ड बनाने की कोई पटल नहीं लगा। खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज संजीव गुप्ता के मुताबिक ममईमऊ शिविर में तीसरे दिन आयुष्मान कार्ड के 38 लाभार्थियों के किए गए।
वरासत के तीन, आय प्रमाण पत्र के तीन ,जाति प्रमाण पत्र के तीन, निवास प्रमाण पत्र के तीन आवेदन प्रस्तुत हुए, मौके पर आवेदनों को ग्राम प्रधान दीपक सिंह द्वारा जमा कर लिया गया। जिन्हें संबंधित जिम्मेदार के पास भेज दिया गया। वही कोविड एंटीजन 28 लोगों की जांच की गई। इसी तरह छतौनी शेरपुर लवल शिविरों में भी फर्ज अदायगी की गयी।