Tuesday, December 10, 2024
More

    एलडीए कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग को मिला थप्पड़ Old man reached LDA office got slapped

    एलडीए में ओएसडी पर थप्पड़ मारने का आरोप Old man reached LDA office got slapped

    लखनऊ। LDA यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान एक बुजुर्ग के साथ बदसलूकी हो गई। एलडीए में ओएसडी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया, गोमती नगर के विपिन खंड स्थित प्राधिकरण भवन के दफ्तर में जन प्राधिकरण दिवस का आयोजन चल रहा था। इस बीच एक बुजुर्ग फरियादी से LDA के अफसरों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। आरोप हैं कि इस दौरान प्राधिकरण के अफसर डीके सिंह ने आपा खोते हुए बुजुर्ग पर 2 थप्पड़ जड़ दिए (Old man reached LDA office got slapped)। इसके बाद बवाल और बढ़ गया। जन सुनवाई के दौरान हंगामा होने लगा।

    जहां उन्होंने बुजुर्ग की बात सुनी इस बीच ओएसडी डीके सिंह मौके से चले गए। वही लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग भी उनसे बदसलूकी कर रहा था। गोमतीनगर पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर लेकर डीके सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। बुजुर्ग का आरोप है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से उसका लगातार उत्पीडऩ हो रहा है और आज उसकी पिटाई करने के साथ साथ उसे धक्का देकर भगाने का कार्य किया गया है। चोट भी आयी है और चश्मा भी टूट गया है।

    एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बुजुर्ग को न्याय का आश्वासन दिया है। वहीं, एलडीए के ओएसडी डीके सिंह ने कहा कि उन्होंने न तो धक्का दिया और न ही थप्पड़ मारा। बुजुर्ग पहले भी अवैध कब्जे व निर्माण की कई शिकायतें लेकर आए थे। जिनका तुरंत कराया गया। उनके मकान का विवाद चल रहा है। गुरुवार को फिर शिकायत लेकर आए थे।

    समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट
    इस मामले पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि लखनऊ समेत यूपी के समस्त विकास प्राधिकरण भ्रष्टाचार और गुंडई का अड्डा बन चुके हैं। मुख्यमंत्री के विभाग में बुजुर्ग को थप्पड़ मारकर शर्मनाक गुंडाराज और भ्रष्टाचार चल रहा है।

    मुख्य कीवर्ड

    एलडीए कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग को मिला थप्पड़ Old man reached LDA office got slapped

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular