Wednesday, December 11, 2024
More

    महाशिवरात्रि पर शिवलायों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे 

    Manoj Kumar Yadav 

    जगह-जगह मंदिरों में हुए भंडारे, लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

    लखनऊ। महाशिवरात्रि पर मोहनलालगंज से निगोहां के शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे।इस मौके पर जगह-जगह मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन हुआ।इस दौरान मोहनलालगंज के शिवलायों में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने पहुंचकर जलाभिषेक कर भंडारे का प्रसाद वितरित किया।मोहनलालगंज के कालेबीर मंदिर परिसर में बने द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में आयोजक डब्बू, बब्बू व धीरू और चंकी पांडेय ने रुद्रभिषेक कराकर भंडारे का आयोजन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने पहुंचकर जलाभिषेक कर भंडारे के प्रसाद वितरण की शुरूआत की। वही मोहनलालगंज काशीश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ दर्शन के लिये उमड़ी।
    इस मौके पर बच्चन मिश्रा, गुडडू द्विवेदी, ललित मिश्रा, ए.के. त्रिवेदी  ने ठंड़ाई का काउंटर लगाकर वितरण किया। वहाँ भी केंद्रीय मंत्री ने पहुंचकर माथा टेका उधर गनियार में देशपाल सिंह ने पिछले कई सालों से परंपरा के अनुसार रामचरित मानस का पाठ एक दिन पहले बैठाकर महाशिवरात्रि पर समापन कर प्रसाद वितरण किया। वही वृंदावन में देव गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के डारेक्टर हंसराज रावत ने रुद्राभिषेक कराकर प्रसाद वितरण किया। इसी तरह सिसेंडी के शिवलाय के करीब नलनीष दीक्षित, बाबा दीन मिश्रा, सुशील सिंह ने भंडारा कराया।निगोहां में शिवलाय में भक्तों ने पहुचकर माथा टेका कर प्रसाद ग्रहण किया। मोहनलालगंज के कालेबीर मंदिर परिसर में भंडारे के दौरान कई भाजपा नेताओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular