लखनऊ। परिवार में करीबी रिश्तेदार के अवैध सबंधों के शक में पति ने पत्नी की बाबुल के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिस सड़क हादसा बताते हुए परिजनों को सूचना पर दी। मृतिका के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन कर मामलेका खुलासा करते हुए आरोपी पति को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उप आयुक्त दक्षिणी निपुन अग्रवाल ने बताया कि बीती 18 मार्च को राजाराम निवासी शिवनाम थाना लोनीकटरा बाराबंकी ने सूचना दिया गया कि उसकी भतीजी मालती की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व तिलकराम निवासी कंचनखेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम से हुई थी। शादी के बाद तिलकराम मालती को प्रताड़िता करता रहता था।
बीती 16 मार्च को तिलकराम व राजेश प्रजापति मेरी भतीजी को कुबहरा मेला दिखाने के बहाने ले जाकर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी है। जिस पर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल तीन टीमों का गठन किया गया। छानबीन के दौरान अभियुक्तगणों को अकन्ताखेड़ा मोड समेसी थाना क्षेत्र नगराम से गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशादेही पर आलाकत्ल डन्डा बरामद किया गया।
अवैध सम्बन्ध के शक में की हत्या
पुलिस उप आयुक्त ने बताया की अभियुक्त तिलकराम को शक था कि उसकी पत्नी मालती का उसके परिवार में किसी से अवैध सम्बन्ध है। इसलिए अभियुक्त द्वारा अपने साथी राजेश के साथ मिलकर अपनी पत्नी मालती की हत्या की योजना बनायी थी। उसने अपने दोस्त राजेश के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की योजन बनाई।16 मार्च शाम की शाम सात बजे वह कुबहरा का मेला दिखाने व उसकी मौसी के घर घुमाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर निकला तथा राजेश अपनी स्कूटी से निकला।
पहले मालती के साथ कुबहरा मेला देखा गया। जिसके उपरान्त तिलकराम व राजेश मालती को उसकी मौसी के घर ले जाया गया। जहां पर सभी ने खाना खाया।
रात में मालती के मौसी के घर से निकलते समय अभियुक्तों ने बबूल का एक डन्डा मांगा गया। पूछने पर बताया कि रास्ते में कोई जानवर मिल जाये तो उसको हटाने के काम आयेगा। उसके उपरान्त योजनाबद्ध तरीके से रात करीब 11 बजे कुबहरा जंगल क्रॉस करने के बाद अंकताखेड़ा में सूनसान जगह पर मोटरसाइकिल रोक दिया गया।
जिसके बाद तिलकराम उसी डन्डे से कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना को छिपाने व सड़क दुर्घटना का स्वरूप देने के उद्देश्य से उसने अपने रिश्तेदार संतोष को फोन करके बताया गया कि मालती का एक्सीडेन्ट हो गया है। जब संतोष मौके पर गाड़ी लेकर आया तब अभियुक्तों द्वारा मालती को गाड़ी में लिटा कर समेसी स्थित प्राइवेट अस्पताल न्यू रिलीफ ले गये। जहां से पर कुछ देर इलाज के बाद मालती की मृत्यु हो गयी थी।