मोहनलालगंज (मनोज कुमार यादव )। शुक्रवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत कि मौजूदगी में मोहनलालगंज में बैठक कर भाजपा कार्यकर्ताओ व क्षेत्रीय लोगो की समस्याओ को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिलाया।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओ से जी-20 पर चर्चा करते हुये प्रदेश व केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचने के लिये कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047तक विकसित भारत बनाने में अपना अपना योगदान देने का आह्वान किया।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कार्यकर्ताओ से नशा मुक्ति दीप यात्रा निकालकर लोगो को नशा ना करने के लिये जागरूक करने की अपील की।उन्होने कार्यक्रम में मौजूद लोगो को शराब समेत किसी भी तरह का नशा ना करने की शपथ भी दिलाई।
भाजपा नेता मनीष तिवारी समेत कार्यकर्ताओ ने केन्द्रीय मंत्री से मोहनलालगंज ईओ मनीष राय की खराब कार्यप्रणाली की शिकायत करते हुये मऊ में बड़ी मस्जिद के पास चल रही नाली निर्माण के कार्य को ठप्प कराये जाने समेत भीषण ठंड में चिन्हित स्थानो पर हरी लकड़िया उतरवाकर पेट्रोल डालकर जलाने के बाद फोटो खिचाने की बात कही ओर फोटो खिचने के बाद हरी लकड़िया गीली होने के चलते जलती नही,अलाव जलाने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही वही उनके द्वारा सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा ओर वेतन नही दिया जा रहा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये ईओ को फोन कर कड़ी फटकार लगाते हुये कार्यप्रणाली में सुधार की चेतावनी देने के साथ ही कार्यकर्ताओ से कार्यवाही के लिये लिखित में शिकायत मांगी है।नगराम मंडल के महांमत्री बलराम कश्यप समेत कार्यकर्ताओ ने दुल्हापुर, अकरहदू,गुमानीखेड़ा,बलसिहंखेड़ा से हरदोईया बाजार को जोड़ने वाले 25 साल से जर्जर मुख्य मार्ग को बनवाये जाने की लिखित शिकायत कर मांग की।कार्यकर्ता देवतादीन निवासी देवती ने लिखित शिकायत करते हुये तमोरिया में खाता स०-546 व मदारपुर में खाता स०- 57 दर्ज चारागाह व बंजर भूमियों से दबंगो का अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की।
शैल कुमारी निवासी कीर्तीखेड़ा मजरा कनकहा ने लिखित शिकायत कर उनके गांव में मुख्य मार्ग से रामप्रताप के घर तक जर्जर 200मीटर के करीब खड़जा मार्ग को बनवाये जाने की मांग की।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी, जिला महामंत्री रामलाल, अभिषेक रावत, अध्यक्ष सुंधाशु सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी,प्रधान अभय दीक्षित, प्रधान ललित शुक्ला, प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी, राज कुमार पांडे, प्रवीण अवस्थी, मनीष तिवारी, शिव नारायण बाजपेयी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।