kamlesh verma
लखनऊ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव अधीक्षक डॉक्टर सोमनाथ सिंह के नेतृत्व में मलिहाबाद सीएचसी पर मेले का शुभारंभ किया गया । अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूपश्रीवास्तव उप जिला अधिकारी हनुमान प्रसाद,भाजपा के अनुसूचित जाति के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व सांसद पुत्र विकास किशोर (आशू) के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया गया ।वहीं प्रत्येक विभाग के स्टाल पर सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं मंच के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनमानस को लाभ उठाने हेतु अनुरोध किया गया। मेले में कुल 1422लाभार्थियों को विभिन्न बीमारियों से संबंधित चिकित्सा अधिकारियों से निशुल्क जांच एवं उपचार कराएं इसके अतिरिक्त जैसे सूचना विभाग ,पंचायती राज विभाग ,पशु विभाग ,बाल विकास विभाग ,दिव्यांगजन विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, द्वारा टेलीमेडिसिन ,आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ,आभा हेल्थ कार्ड ,एनसीडी ,कन्या सुमंगला योजना ,मानसिक विभाग, भारत गैस ,आर्यावर्त बैंक ,इंडियन बैंक आदि तमाम विभागों द्वारा अपने अपने स्टाल लगाए गए योजनाओं के बारे में समस्त जानकारी आम जनता को बताई गई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधिअखिलेश सिंह अंजू, जितेंद्र अवस्थी मंडल अध्यक्ष ,सिराज अहमद,व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।