लखनऊ। जि़लाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि कोविड काल मे जिन बच्चों के अभिभावकों की मृत्यु हो गई है। उन बच्चों के लालन पालन, चिकित्सा और पढ़ाई लिखाई के लिए भारत सरकार एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए शुरू की गई थी। जिनके द्वारा ऐसे बच्चों को योजनाओं से संतृप्त किया जा रहा है। परंतु अभी भी कुछ बच्चे ऐसे है जोकि इन योजनाओं से संतृप्त नही हो पाए है।
इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिसके क्रम में जि़लाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 1 मार्च 2020 से जितनी भी डेथ कोविड महामारी से हुई है उनका डेटा मंगाकर उसका अवलोकन किया जाए और जो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए है उनको तत्काल योजनाओं से संतृप्त किया जाए। साथ ही जि़लाधिकारी द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी और आवेदन सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522.2615195 भी जारी किया गया है, जिस पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।