Rajpratap Singh
लखनऊ।इटौंजा थाना अंतर्गत बुधवार की देर रात तहसील से अपने घर जा रहे एनएच-24 पर अर्जुनपुर चौराहे के पास अधिवक्ता की मोटरसाइकिल में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई।इटौंजा थाना अंतर्गत ग्राम केशरमऊ खुर्द वार्ड संख्या 1के निवासी रामेंद्र कुमार (35) बख्शी का तालाब तहसील में अधिवक्ता थे।
बुधवार को वह तहसील में अपना कार्य निपटने के बाद देर रात अपने घर केशरमऊ खुर्द जा रहे थे तभी लखनऊ सीतापुर हाइवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने अधिवक्ता की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिवक्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने फोन कर परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने अपने निजी वाहन से अधिवक्ता को बीकेटी स्थित सीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतक अधिवक्ता की पत्नी रिंकी ने इटौंजा थाने पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था व पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज का जांच की जा रही है।
दुर्घटनास्थल पर बिलखते रहे परिजन नहीं पहुंची पुलिस
देर रात हुई अधिवक्ता की सड़क हादसे में मौत ने पुलिस की शिथिल कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगा दिया है।बिलखते परिजनों ने बताया कि लगभग 1 घण्टे के इंतजार के बाद भी इटौंजा पुलिस व पिआरवी दुर्घटनास्थल पर नहीं पहुंची जिसके बाद परिजन राहगीरों से विनती कर दुर्घटनाग्रस्त अधिवक्ता को निजी वाहन में लादकर बीकेटी स्थित सीएचसी ले गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद सीएचसी पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
परिजनों ने बताया कि करीब 8 वर्ष पूर्व मृतक अधिवक्ता रामेंद्र कुमार ने महोना निवासी पूरन की बेटी रिंकी के साथ लव मैरिज की थी।जिसके बाद दोनों परिवार से अलग रहकर अपना गुजारा कर रहे थे।मृतक अधिवक्ता के एक बेटा कनिष (6) व बेटी नैंन (3) है।बुधवार को हुये सड़क हादसे में अधिवक्ता पिता की मौत के बाद पत्नी सहित बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।