Tuesday, December 10, 2024
More

    पं. राम कृपाल स्मारक शतरंज में पवन बाथम को एकल बढ़त

    लखनऊ ।  स्थानीय अविजय चेस अकादमी में खेली जा रही पं. राम कृपाल तिवारी ओपन शतरंज प्रतियोगिता के पाँचवें चक्र की समाप्ति तक वाणिज्य कर विभाग के पवन बाथम ने 5 अंको के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों से एक अंक की महत्वपूर्ण बढ़त प्राप्त कर ली है। हाईकोर्ट डिस्पेन्सरी के अर्जुन सिंह, रवि शंकर, शनि कुमार सोनी और अनुभव सिंह सभी 4-4 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर चल रहे हैं।
    पाँचवें चक्र में पवन ने रवि शंकर को, शनि सोनी ने टॉप सीड आरिफ़ अली को तथा अर्जुन ने रवींद्र मणि वर्मा को पराजित किया तथा अनुभव सिंह और शिवम पाण्डेय के बीच बाज़ी बराबरी पर छूटी।. आरिफ़, शिवम, आदित्य सक्सेना, कमर नईम एवं शुभ श्रीवास्तव सभी 3.5 अंकों पर हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular