Wednesday, December 11, 2024
More

    एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक का आयोजन

    kamlesh verma

    लखनऊ।मंगलवार को आगामी त्यौहार को लेकर देर शाम मलिहाबाद के कोतवाली पर धर्मगुरुओं तथा संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ,क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह बैठक में मौजूद रहे। मलिहाबाद कोतवाली पर आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें व्यापारियों सहित इलाके के धर्मगुरु शामिल हुए। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक से मनाने की अपील की गई।

    एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार ने त्यौहारों में सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए धर्म गुरुओं के साथ बैठक की। किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। वही कोविड-19 बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों से मास्क लगाने की अपील की। त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील की गई।
    आगामी आने वाले त्योहारों में ईद व अक्षय तृतीया एक ही दिन मनाए जाएंगे। इसके चलते प्रशासन ने पहले से ही कड़ी व्यवस्था के इंतजाम किए हैं शरारती तत्वों द्वारा त्योहारों में किसी प्रकार का उपद्रव ना होने पाए इसके लिए पहले से ही धर्मगुरु व संभ्रांत के लोगों को बुलाकर पीस बैठक की गई। जिससे कि आगामी त्यौहार शांतिपूर्वक मनाए जा सके।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular