Tuesday, December 10, 2024
More

    लखनऊ सहित यूपी के इन शहरों में बढ़े पेट्रोल -डीजल के रेट

    नयी दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव के चलते नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में लोगों को अब महंगा तेल मिलेगा। दूसरी ओर दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में कीमतों पर कोई असर नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी रिपोर्ट को देखे तो यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 40 पैसे बढ़कर 97 रुपये लीटर हो गए है।

    दूसरी ओर डीजल 37 पैसे महंगा यानि 90.14 रुपये लीटर हो गया है वही गाजियाबाद में भी पेट्रोल 32 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये लीटर हो गया है।इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे बढ़ा और 96.47 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 123 पैसे चढ़कर 89.65 रुपये लीटर बिक रहा है।

    हालांकि कच्‍चे तेल की कीमतों में पिछले 24 घंटे में कोई खास असर नहीं हुआ है। इसमें ब्रेंट क्रूड का भाव 85.38 डॉलर प्रति बैरल पर लगभग स्थिर है जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी 78.50 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

    इन शहरों के गए रेट
    नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर
    लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर
    गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
    ऐसे पता चलेंगे आज के ताजा दाम
    पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप एसएमएस से भी पता कर कते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस कर रेट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular