Wednesday, December 11, 2024
More

    पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या की बन रही थी योजना, शूटर गिरफ्तार

    लखनऊ। एसटीएफ की टीम ने पूर्व ब्लाक प्रमुख की हत्या की योजना बनाने वाले गैंग के एक शूटर को मुठभेड़ के बाद  गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से  दो अदद पिस्टल 32 बोर, दो अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद अद्वी बन्दूक 12 बोर और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है।पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह ने बताया की सूचना मिले कि भाड़े के शूटरों को बुलाकर किसी नेता के हत्या करने की योजना पूर्वांचल के कुछ अपराधियों द्वारा बनाई जा रही है।
    व्यक्तिगत रंजिश के कारण रणधीर यादव उर्फ जानू निवासी ग्राम-डोहरिया, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर ने अपने गैंग के कुछ साथियों के साथ मिलकर पूर्व ब्लाक प्रमुख जंगल कौड़िया गोरख सिंह और उनके भाई मनीष सिंह उर्फ रूदल सिंह निवासी ग्राम-डोहरिया, थाना-चिलुआताल, जनपद गोरखपुर की हत्या करने की योजना बनायी है और हत्या करने वाला है।
    पूछताछ पर रणधीर यादव उर्फ जानू उपरोक्त ने बताया कि उसकी रंजिश पूर्व ब्लाक प्रमुख जंगल कौड़िया गोरख सिंह और उनके भाई मनीष सिंह उर्फ रूदल सिंह पुत्रगण स्व0 रामगती सिंह निवासी ग्राम-डोहरिया, थाना-चिलुआताल, जनपद गोरखपुर से है। उसने हत्या करने की योजना बनायी थी तथा उसकी पूरी तैयारी की थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular