लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित 77वीं योनेक्स सनराइज इंटर स्टेट-इंटर जोनल और 86वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते।
पुरुष युगल में यूपी के अर्श मोहम्मद और राजस्थान के संस्कार सारस्वत की जोड़ी ने तमिलनाडु के पी. नवीन और वी. लोकेश को 21-12, 12-21, 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
मिश्रित युगल में यूपी के आयुष अग्रवाल और श्रुति मिश्रा ने रोहन कपूर और जी. शिवानी को 21-17, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। महिला युगल वर्ग में यूपी की श्रुति मिश्रा और प्रिया देवी की जोड़ी ने रजत पदक हासिल किया।
इस शानदार उपलब्धि पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल और सचिव डा. सुधर्मा सिंह समेत संघ की कार्यकारिणी ने पदक विजेताओं को बधाई दी। साथ ही, इस सफलता के लिए एन्ड्रा मुलजया (इंडोनेशियन कोच), मुकुल भारद्वाज (कोच), वाईके जायसवाल और कुमारी रूपल आनंद (मैनेजर) का भी आभार व्यक्त किया गया।