मोहनलालगंज सर्किल के मोहनलालगंज व नगराम थानों के लम्बित विवेचनाओ की समीक्षा कर कसे मातहतो के पेंच
Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी के ठाकुर ने सोमवार की रात मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर मोहनलालगंज व नगराम थानों का अर्दली रूम लेकर मातहतों के पेंच कसे।पुलिस कमिश्नर ने दारोगाओ को अर्दली रूम में बारी बारी से बुलाकर लम्बित विवेचाओ के न बारे में पुछने के साथ विवेचनाओ के जल्द निस्तारण के निर्देश दिये।दोनो थाना क्षेत्रो में हुए अपराध की समीक्षा करते हुये हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी व गैंगेस्टरो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।पुलिस कमिश्नर ने चोरी,नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिये गस्त बढाये जाने के निर्देश दिये।
सीपी ने अर्दली रुम में मौजूद डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी तथा सहायक पुलिस आयुक्त विजय राज सिहं को लम्बित विवेचनाओं के पर्यवेक्षण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।अर्दली रुम के बाद पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर ने डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी व एसीपी विजय राज सिंह व इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस फोर्स संग मोहनलालगंज कस्बे में पैदल मार्च कर व्यापारियों समेत लोगों को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
पैदल मार्च के दौरान बाजार का भ्रमण करते हुए कमिश्नर डीके ठाकुर ने बेतरतीब पार्किंग के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर दुकान के सामने बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क कर सड़क पर अतिक्रमण किया जाता है तो इसके लिए वाहन चालक के साथ-साथ दुकानदार को भी दोषी माना जाएगा। उन्होंने पुलिस को कार्यवाही के निर्देश भी दिये।
अर्दली रूम में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा, नगराम इंस्पेक्टर मो०शमीम खान सहित सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।