मोहनलालगंज। पुलिस कमिश्नर लखनऊ डी0के0 ठाकुर ने सोमवार को सर्किल मोहनलालगंज में अर्दली रुम किया साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थाना मोहनलालगंज व थाना नगराम में पंजीकृत अभियोगों में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निम्नलिखित बिन्दुओं पर बल दिया गया साथ ही पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
लम्बित विवेचनाऐं, लम्बित आंशिक विवेचनाऐं, लम्बित पुनर्विवेचनाऐं, राजपत्रित अधिकारियों, थानों व अन्य शाखाओं में लम्बित विवेचनाओं, थानों में मालों के निस्तारण, थाने पर प्राप्त एनबीड्ब्लू, कुर्की एवं वारण्ट वसूल जुर्माना की तामीला, थानो पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच/निस्तारण और विधानसभा सभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराये जाने, अवैध शराब बनाने वाले व अवैध शराब की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने अवैध शस्त्र बनाने वाले व अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
विधानसभा चुनाव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा समस्त लाइसेंसी असलहों के धारकों के सत्यापन एवं उन्हें थाने में जमा करने, विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में बाधा एवं अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध 107/16 सीआरपीसी, 110जी द0प्र0स0 की कार्यवाही, गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान डीसीपी दक्षिणी गोपाल चौधरी और एसीपी विजय राज सिंह सहित सर्किल के दोनों थानों के इंस्पेक्टर मोहनलालगंज अखिलेश कुमार मिश्रा और इंस्पेक्टर नगराम मो० शमीम खान व मातहत दरोगा मौजूद रहे।