Wednesday, December 11, 2024
More

    शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ किया रूट मार्च

    Manoj Kumar Yadav 

    एसीपी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर ने क्षेत्र के कस्बों व गांवों में अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों के साथ किया रूट मार्च

    मोहनलालगंज। आगमी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तीसरी बार शुक्रवार को एसीपी विजय राज सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने अर्द्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों के साथ मोहनलालगंज कस्बे से पैदल मार्च शुरू किया।जिसके बाद मऊ, सिसेंडी, खुजौली सहित आधा दर्जन गांवों में पुलिस ने पैदल मार्च किया। कस्बे व गांवों की मुख्य सड़कों पर पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने रूट मार्च कर लोगों को एहसास कराया कि पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
    पुलिस ने निष्पक्ष चुनाव को लोगों को आश्वासन दिया। जबकि अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने तथा मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील की।रूट मार्च के दौरान एसीपी विजय राज सिंह व इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा के साथ संवेदनशील मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय मऊ, सिसेंडी, खुजौली के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ ही मौके पर मौजूद ग्रामीणो से सवांद कर निर्भीक होकत मतदान करने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कालेज व काशीश्वर इंटर कालेज का भी निरीक्षण किया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular