Tuesday, August 19, 2025
More

    काकोरी में दिनदहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

    लखनऊ। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने हाल ही में काकोरी थाना क्षेत्र में हुए डकैती काण्ड का खुलासा कर दिया है। चार दिन पहले दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज डकैती मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूटी गयी नगदी और अन्य जेवरात भी बरामद किये हैं। लेकिन डकैती में शामिल मुख्य आरोपी समेत 4 लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।

    हाल ही में काकोरी के आम्रपाली योजना में रहने वाले सचिवालय से रिटायर्ड निजी सचिव हरकिशन के घर पर डकैतों ने दिनदहाड़े धावा बोला था।बुधवार को डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लूट को अंजाम देने में 8 लोग शामिल थे।

    लखनऊ की क्राइम ब्रांच और काकोरी पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटी गयी नगदी में से 6,560 रुपये और अन्य जेवरात बरामद किए। यह सभी लखनऊ के निवासी है। आरोपियों के नाम सुमित कुमार, इरफान खान, विजय लोधी और सय्यद अरशद अली उर्फ मास्टर हैं।

    फरार डकैतों की जिनकी तलाश जारी

    पुलिस के मुताबिक इनके अलावा भी अन्य लोग 14 जून को हुई डकैती काण्ड में शामिल थे। इन शातिर लोगो ने दिनदहाड़े घर के मुखिया समेत उनकी पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की माने तो फरार गैंग लीडर रियाज अहमद उर्फ राजू समेत, महेंद्र चैरसिया उर्फ मोहित, मुकेश और लड्डू अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

    प्रयास में रहे नाकाम

    ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया इन सभी लोगों ने डकैती की घटना को साथ मिलकर अंजाम देने का प्लान बनाया था। लेकिन पहले प्रयास में वो नाकाम रहे। रविवार को इन लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दे डाला।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular