Wednesday, December 11, 2024
More

    पुलिस ने लापता युवती को तलाश कर परिजनों से मिलाया

    Manoj Kumar Yadav 

    लखनऊ ।  ग्रामीण पुलिस का आपरेशन मुस्कान अभियान बिछड़ों को अपनों से मिलाकर चेहरों की खोयी मुस्कान लौटा रहा है, लखनऊ ग्रामीण की निगोहां पुलिस ने शनिवार को नानी के घर से नाराज होकर निकली युवती को पिता की शिकायत के कुछ घंटों के अंदर खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया।जिसके बाद परिजनों ने इंस्पेक्टर सहित पुलिस को धन्यवाद दिया‌।
    इंस्पेक्टर थाना निगोहां जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया शनिवार को लालकृष्ण निवासी रामगंज थाना लोनीकटरा, बाराबंकी ने लिखित शिकायत करते हुये बताया था उनकी बेटी प्रिया अपनी नानी के घर भैरमपुर थाना निगोहां में रहती है, शनिवार को नाराज होकर कही चली गयी,काफी खोजबीन के बाद भी बेटी का कुछ भी पता नहीं चल सका, जिसके बाद लापता युवती को खोजने के लिये एसआई प्रेम शंकर पांडे व पुलिस टीम को लगाया गया तो शिकायत के कुछ ही घंटों के अंदर लापता युवती प्रिया को निगोहां क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।
    जिसके बाद महिला सिपाही सुनहरी ने काउंसलिंग की तो युवती प्रिया अपने पिता के घर जाने को तैयार हुयी,जिसके बाद पिता लालकृष्ण सहित परिजनों को थाने बुलाकर देर शाम प्रिया को उनके सुपूर्द किया गया।लापता बेटी वापस मिली तो पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।जिसके बाद वह थाना प्रभारी व पुलिस को धन्यवाद कहकर बेटी को अपने साथ लेकर घर चला गया।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular