जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने बढ़ाया नौनिहालों का हौसला
आईपीएस अनुकृति शर्मा की पहल पर चल रहे कार्यक्रम में बच्चों को किया गया जागरूक
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अनुकृति शर्मा की पहल पर जारी पुलिस माय फ्रेंड अभियान के तहत बुधवार को राजधानी के सेंवई स्थित सरकारी विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ के जेसीपी पीयूष मोर्डिया मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा की आप सभी बच्चे पुलिस के और पुलिस आपकी दोस्त है। आने वाले समय में हम आपके परिवार और प्रिंसिपल की सहमति से आपसे भी सूचनाएं ले सकेंगे और आप भी जहां कुछ गलत होते देखें तुरंत अपनी तरफ से पुलिस और अपने स्कूल के शिक्षकों को बताएं, जिसके बाद हमारी टीम मौके पर जाकर सुधार कर सकें। वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए एसजीसी थाना प्रभारी अनुकृति शर्मा ने कहा की आप सब लोग जब भी चाहें हमसे मिलें और हमारे पास आएं। पुलिस आपकी दोस्त है और उसके कार्यालय आपके दोस्त के कार्यालय जैसे ही हैं।
आप को पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। वहीं इस दौरान बरौना, चौधरी खेड़ा, धोधन खेड़ा, कालूबीरन खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने पुलिस स्टाफ को अपने बनाए ग्रीटिंग कार्ड और पोस्टर्स भी भेंट किए। इस दौरान बच्चों को नृत्य, कविता और हंसी के माध्यम से जनहित से जुड़े विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स के साथ ही उनके अधिकारों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में उप निरीक्षक दिलशाद चौधरी, उपनिरीक्षक केशव, एसआई शिवम समेत, पुलिस स्टाफ एवं भारी संख्या में विद्यालय के बच्चे, शिक्षक शिक्षिकाएं और अन्य लोग मौजूद रहे।