लखनऊ। इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट का संज्ञान लेकर पुलिस ने तत्काल पोस्ट करने वाले 17 वर्षीय युवक के परिजनों से वार्ता कर मामले को शांत कराया।गत सोमवार की रात्रि में जनपद झॉसी निवासी युवक द्वारा आत्महत्या करने संबंधी पोस्ट इंस्टाग्राम पर किया गया था।
उक्त इंस्टाग्राम पोस्ट के संबंध में बीती रात 20.32 बजे मेटा कंपनी की तरफ से मुख्यालय पुलिस महानिदेशक स्थित सोशल मीडिया सेन्टर को फोन एवं ई-मेल के जरिए एलर्ट प्राप्त हुआ। उक्त एलर्ट का संज्ञान लेकर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी कर मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर द्वारा रात्रि 20.57 बजे जनपद झॉसी को सूचित किया गया।
मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना पर जनपद झॉसी की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि 09.20 बजे युवक के घर जाकर उसके परिजनों से सम्पर्क किया गया। पोस्ट करने वाले युवक के परिजनों द्वारा अवगत कराया गया कि वह अपने पिता के साथ किराये का कमरा लेकर स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।
उक्त जानकारी पर सम्बन्धित थाना प्रभारी द्वारा युवक के पिता का मोबाइल नम्बर लेकर उनसे वार्ता की गयी। युवक के पिता द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा के तनाव के चलते उनके 17 वर्षीय पुत्र द्वारा इस प्रकार की पोस्ट कर दी गयी थी। युवक के पिता द्वारा अपने पुत्र के सकुशल होने एवं भविष्य में इस प्रकार की कोई पोस्ट नहीं किये जाने का आश्वासन देते हुए अवगत कराया गया कि युवक उनकी निगरानी में है।