अशोक सिंह
lucknow । नगराम थाने पर शनिवार के दिन प्रभारी निरीक्षक शमीम खान की अध्यक्षता मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समाधान दिवस मे राजस्व संबंधी कुल चार मामले प्रस्तुत हुए जिनमे से दो मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया शेष दो मामलों मे राजस्व टीम के साथ मौके पर पुलिस बल भेज कर निस्तारण के निर्देश दिए गये ।
नगराम थाने पर शनिवार के दिन आयोजित समाधान दिवस मे पहला मामला पेश करते हुए हरदोइया निवासी शमीम अहमद ने विपक्षी पीर मोहम्मद राजू व शानू के विरूद्ध जमीन कब्जाने का आरोप लगाया वहीं विपक्षी पीर मोहम्मद द्वारा भी शमीम के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया । दोनो पक्षों के द्वारा की गयी शिकायत पर प्रभारी द्वारा मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस बल मौके पर भेज निस्तारण के निर्देश दिए गये ।
करोरा निवासी रोहित दिए गये तीसरे प्रार्थना पात्र मे गांव की ही सुखदेई पर आबादी की जमीन पर जानवर बांधने का आरोप लगाया गया । जिसमे प्रभारी द्वारा मामला दीवानी न्यायालय मे प्रस्तुत कर अनुतोष प्राप्त करने का सुझाव दिया गया ।
चौथे पेश मामले मे इस्माइल नगर निवासी मंशाराम राम गोपाल व सुधीर ने गांव के ही घसीटे सुरेंद्र पर खाद के गड्ढे व रास्ता कब्जाने का आरोप लगाया । जिस मामले मे लेखपाल सुरेंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि घसीटे व सुरेंद्र का मौके पर कब्जा पाया गया मौके पर दीवाल खड़ी है टंकी व छप्पर रखा है । उपरोक्त मामले मे धारा 67 (1) की कार्यवाही न्यायालय मे विचाराधीन है इस लिए मौके पर कोई कार्यवाही नही की जा सकती ।
इस अवसर पर प्र. निरीक्षक शमीम खान उनि राजेश कुमार ज्ञानेंद्र मिश्रा ओम प्रवेश दुबे महिला आरक्षी मोनिका व सोनम समेत लेखपाल सुरेंद्र कुमार हिमांशु कनौजिया ओम सिंह राना सचींद्र सिंह समेत फरियादी उपस्थित रहे ।