Rajpratap Singh
लखनऊ।बीकेटी थाना अंतर्गत 10 हजार रुपये का इनामी गैंगेस्टर एक्ट का वांछित शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चन्द्रिका देवी रोड भवानीपुर गांव के पास जब इस शातिर बदमाश को पकड़कर इसका नाम पूछा गया तो अपना नाम आकाश श्रीवास्तव निवासी देवरई कला बताया वहीं तलाशी के दौरान 1 अवैध देशी तमंचा 12 बोर सहित 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया।
क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2021 में आकाश श्रीवास्तव व इनके साथी अरमान मलिक निवासी नगवामऊ कला ने साथ मिलकर बीकेटी थाने अंतर्गत एक लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था व दोनों पर गैंगेस्टर की कार्यवाई की गई थी।
वहीं एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 में 12 जून को सोनवा गांव जा रहे दो युवकों पर हमला करके एरियल फैक्ट्री गाजीपुर गांव के पास आकाश श्रीवास्तव व अरमान मलिक ने दोनों युवकों से 10 हजार रुपये की नगदी व 1मोबाइल फोन लूट लिया था।
वहीं पुलिस ने आकाश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था व साथी अरमान मलिक फरार हो गया था कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ में आये अरमान मलिक को भी जेल भेज दिया गया था जो अभी भी जेल में बंद है।एसपी ने बताया कि आकाश श्रीवास्तव के विरुद्ध बीकेटी थाने पर अवैध तमंचा मिलने के कारण आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।