Sunday, February 16, 2025
More

    प्रो कबड्डी के दिग्गज अनूप कुमार, अजय ठाकुर पीकेएल मेलबर्न रेड के लिए करेंगे वापसी

    मेलबर्न। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) एक नया इतिहास रचने जा रही है। पहली बार कबड्डी का रोमांच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर PKL मेलबर्न रेड के साथ देखने को मिलेगा। यह ऐतिहासिक आयोजन 28 दिसंबर 2024 को प्रतिष्ठित जॉन केन एरीना में होगा, जो PKL सीजन 11 के मेगा फाइनल से एक दिन पहले खेला जाएगा।

     पीकेएल इस इवेंट में चार शानदार टीमें हिस्सा लेंगी : पीकेएल ऑल स्टार मैवरिक्स, पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स,प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स, ऑसी रेडर्स ।

    मेलबर्न रेड का उद्देश्य कबड्डी को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाना है। यह आयोजन भारतीय पारंपरिक खेल को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाएगा। इस इवेंट में कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी अनूप कुमार,अजय ठाकुर,पर्दीप नरवाल, राकेश कुमार और मनींदर सिंह जैसे सितारे हिस्सा लेंगे। इनके साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ऑसी रेडर्स के कप्तान जोश केनेडी के नेतृत्व में स्थानीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

    पीकेएल के कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा हमें खुशी है कि हमें मेलबर्न में पीकेएल का आयोजन करने का मौका मिला है। यह आयोजन कबड्डी के वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है और इसे विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हम ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को कबड्डी की ऊर्जा और रोमांच का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हैं।

    टीमों की घोषणा : पीकेएल ऑल स्टार मैवरिक्स,कप्तानअजय ठाकुर,मुख्य खिलाड़ी: पर्दीप नरवाल, दीपक हूडा, नितेश कुमार,कोच ई. भास्करन,पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स,कप्तान राकेश कुमार,मुख्य खिलाड़ी:अनूप कुमार, मनींदर सिंह, जीवन कुमार , कोच: बी.सी. रमेश।

    प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स
    कप्तान:अनूप कुमार,मुख्य खिलाड़ी:राकेश कुमार, संदीप नरवाल, विशाल भारद्वाज ,कोच: ई. भास्करन
    ऑसी रेडर्स :कप्तान जोश केनेडी, मुख्य खिलाड़ी, मार्क मर्फी, बेन न्यूजेंट, डाइसन हेपेल,कोच:कैंपबेल ब्राउन।
    आयोजन का महत्व : पीकेएल मेलबर्न रेड कबड्डी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह आयोजन कबड्डी के पारंपरिक जड़ें और आधुनिक उत्साह को साथ लाता है। कबड्डी प्रशंसकों को यह इवेंट यादगार पलों और रोमांचक मुकाबलों से भरपूर अनुभव देगा।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular