Monday, March 17, 2025
More

    प्रो कबड्डी लीग 11: तमिल थलाइवाज का निराशाजनक अंत

    • पुनेरी पल्टन ने घरेलू मैदान पर तमिल थलाइवाज को 42-32 से हराया

    पुणे। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 11वें सीजन के 130वें मैच में पुनेरी पल्टन ने सोमवार को तमिल थलाइवाज को 42-32 के बड़े अंतर से हराकर सीजन का अंत विजयी अंदाज में किया। पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में पल्टन की मजबूत डिफेंस और रेडिंग यूनिट ने अहम भूमिका निभाई।

    पल्टन के स्टार रेडर आर्यवर्धन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 अंक हासिल किए। पल्टन के डिफेंस ने 21 अंक जुटाए, जबकि अली हादी के सुपर टैकल ने थलाइवाज की वापसी की संभावनाओं पर पानी फेर दिया। पल्टन ने थलाइवाज को दो बार आलआउट किया, जिससे उनकी बढ़त और मजबूत हो गई।

    मैच की शुरुआत से ही पुनेरी पल्टन ने आक्रामक खेल दिखाया और तीन मिनट के भीतर 5-3 की बढ़त बना ली। पहले हाफ में ही पल्टन ने दो बार आलआउट करके 28-13 की मजबूत बढ़त हासिल की। थलाइवाज ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की, लेकिन पल्टन के रेडर्स और डिफेंडर्स ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

    थलाइवाज की टीम ने डिफेंस में 17 अंक जुटाए, लेकिन शुरुआती आलआउट और अंतिम समय में की गई गलतियां उन्हें भारी पड़ीं। टीम के रेडर सचिन और डिफेंडर बस्तामी ने कुछ अच्छे मूव्स किए, लेकिन पल्टन के खेल के सामने उनकी कोशिशें नाकाफी रहीं। इस जीत के साथ पुनेरी पल्टन ने 22 मैचों में अपनी 9वीं जीत दर्ज की। हालांकि, टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी, लेकिन घरेलू मैदान पर जीत के साथ विदाई लेते हुए फैंस को खुशी दी।सीजन में शानदार शुरुआत के बावजूद थलाइवाज को 13वीं हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनका सफर निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ।

    मैच के बाद पल्टन के कोच ने कहा,यह जीत हमारी टीम के लिए खास है। हमने फैंस को खुश करने की पूरी कोशिश की और खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारी टीम ने कई मौके बनाए, लेकिन गलतियों ने हमें पीछे कर दिया। अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। पुनेरी पल्टन और तमिल थलाइवाज अब अगले सीजन की तैयारी में जुटेंगी, जहां वे बेहतर प्रदर्शन के लिए नई रणनीति अपनाएंगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular