भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने उदयपुर में वेंकट दत्ता साई के साथ पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से विवाह किया। पीवी सिन्धु और वेंकट का उदयपुर में शादी के बंधन में बंधना बैडमिंटन फैंस और खेल जगत के लिए एक खुशखबरी है। शादी की पहली तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें सिंधु क्रीम रंग की साड़ी में और वेंकट दत्ता साई मैचिंग शेरवानी में नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस अवसर पर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और तस्वीरें साझा कीं।
शादी के बाद, 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। सिंधु की शादी की रस्में 20 दिसंबर से शुरू हुईं, जिसमें संगीत, हल्दी, पेलिकुथुरु और मेहंदी की रस्में शामिल थीं। शादी समारोह उदयपुर के राफेल्स होटल में आयोजित किया गया, जहां सभी रीति-रिवाज दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार निभाए गए। सिंधु के पति, वेंकट दत्ता साई, हैदराबाद स्थित पोसिडेक टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं। दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, और सिंधु के व्यस्त प्रशिक्षण और प्रतियोगिता शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए शादी की तारीख तय की गई।
ये भी पढ़ें : सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप : तीसरी बार पीवी सिंधु व लक्ष्य सेन पहली बार बने चैंपियन
पीवी सिन्धु ने इसी महीने लखनऊ के बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में खेले सैयद मोदी इंटरनेशनल 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल का ख़िताब अपने नाम किया था। वहीं सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर और 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय बैडमिंटन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी शादी की खबर से उनके प्रशंसकों और खेल जगत में खुशी की लहर है।