Wednesday, October 22, 2025
More

    अल्पसंख्यक मामलात विभाग की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित

    जयपुर। मदरसा बोर्ड भवन में विभागीय ऑडिट समिति की वर्ष 2024- 25 की त्रैमासिक बैठक का आयोजन अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अश्विनी भगत की अध्यक्षता में किया गया।

    बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि विभाग द्वारा अपने स्तर पर महालेखाकार कार्यालय एवं निरीक्षण विभाग के साथ बैठकें आयोजित कर आक्षेपवार विस्तृत चर्चा की जाए जिसमें निरस्त योग्य आक्षेपों को जल्द से जल्द निरस्त कराए जाएं। उन्होंने भंडारण का भौतिक सत्यापन व नकारा सामान के निस्तारण के भी निर्देश दिए।

    अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए की इस वित्तीय वर्ष के शेष 2 महीनों में विभिन्न योजनाओं के भौतिक और वित्तीय लक्ष्य हासिल करने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना और प्रतिबद्धता से कार्य किया जाए । इसके साथ ही उन्होंने परफॉर्मेंस में सुधार नहीं करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

    बैठक में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक मातादीन मीना, संयुक्त सचिव नीतू बारूपाल सहित महालेखाकार कार्यालय, निरीक्षण विभाग, स्थानीय अंकेक्षण विभाग, निदेशालय अल्पसंख्यक मामलात , मदरसा बोर्ड, आरएमएफडीसीसी, राज्य अल्पसंख्यक आयोग और वक्फ़ ट्रिब्यूनल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular