Tuesday, December 10, 2024
More

    शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्ता परक हो निस्तारण : जिलाधिकारी

    kamlesh verma

    लखनऊ । मलिहाबाद तहसील मे सोमवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण  समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस मे कुल 81 शिकायतपत्र प्राप्त हुए जिसमे से 28 शिकायत पत्रो का त्वरित निस्तारण किया गया।
    सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ज़िलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि दान पत्र के माध्यम होने वाले फर्जीवाड़े में तहसीलदार और लेखपाल की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि दान पत्र के माध्यम से धारा 34 में दाखिल खारिज करने के लिए जितने भी प्रकरण न्यायालय में आ रहे है उन सभी का तहसीलदार व लेखपाल सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे।

    लेखपाल दानकर्ता के घर जा कर इस बात की पुष्टि करेगे की वास्तव में दानकर्ता द्वारा भी दान में दी गई है या नही। लेखपाल दानकर्ता से लिखित अनुमति प्राप्त करते हुए वीडियोग्राफी भी कराना सुनिश्चित करेंगे और लिखित अनुमति और वीडियो/फोटो को पत्रावली में लगाना सुनिश्चित करेंगे।

    समाधान दिवस के पश्चात ज़िलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर में लगे आईसीडीएस विभाग के पोषण स्टॉल अवलोकन किया गया। विभाग की सी0डी0पी0ओ0, एसीडीपीओ व पूरी टीम के द्वारा ब्लॉक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ स्टॉल की साज सज्जा कराई गई। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी द्वारा एक महिला की गोद भराई एवम दो बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया।
    समाधान दिवस मे एसडीएम प्रज्ञा पांडे, तहसीलदार विजय कुमार, एसीपी अनिंध विक्रम सिंह, खंड विकास अधिकारी रविंद्र मिश्र सहित सभी विभागो के  संबधित अधिकारियो  समेत  तहसील स्तर के  सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular