Wednesday, January 22, 2025
More

    रेलवे सुरक्षा बल ने बेगमपुरा एक्सप्रेस से 26 नाबालिग बालकों को मुक्त कराया

    मानव तस्करी,ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते,रेलवे सुरक्षा बल,बचपन बचाओ
    आंदोलन, बेगमपुरा एक्सप्रेस,चारबाग रेलवे स्टेशन

    लखनऊ। मानव तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन नन्हे फ़रिश्ते में रेलवे सुरक्षा बल और बचपन बचाओ
    आंदोलन की टीम ने बेगमपुरा एक्सप्रेस से 26 नाबालिग बालकों को मुक्त कराया।

    यह भी पड़े-मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल की सुरक्षा सेमिनार में सम्मिलित होकर बैरक का किया निरीक्षण

    बालश्रम के लिए ले जाया जा रहा था पंजाब

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया की वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त देवांश शुक्ला के नेतृव में बच्चों को बचाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत रेलवे सुरक्षा बल की टीम और बचपन बचाओ आंदोलन के साथ गाड़ियों की जांच के दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 06 पर बेगमपुरा एक्सप्रेस के जनरल कोच की चेकिंग करते समय एक व्यक्ति के साथ कुछ नाबालिग बच्चे व कुछ व्यक्ति दिखाई दिये।

    यह भी पड़े-महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर करे काम : एके शर्मा 

    नाशपाती का काम करने के लिए

    संदेह की पुष्टि हेतु इनलोगों से पूछताछ की गई तो पता चला की वह सभी ठेकेदार के साथ पंजाब के अमृतसर मे नाशपाती का काम करने के लिए जा रहे हैI  जिस पर मानव तस्करी विरोधी इकाई ने तत्काल ट्रेन के उक्त कोच में बताई गयी सीट पर पर पहुँचकर व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसने अपने आप को ठेकेदार बताया एवं उसी के साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति ने भी साथ में होना बताया । चूंकि प्रकरण बालश्रम से सम्बंधित लग रहा था अतः स्टाफ द्वारा ट्रेन पर सवार 26 नाबालिग बालको को मय ठेकेदारों सहित ट्रेन से नीचे उतार लिया गया।

    यह भी पड़े-आज के समय में सोशल मीडिया सबसे ज्यादा प्रभावशाली है

    पैसो का लालच व एडवांस देकर बाल श्रम के लिए

    गहनता से पड़ताल करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चों के माता पिता व परिजनों को पैसो का लालच व एडवांस देकर बाल श्रम के लिए चंदौली, वाराणसी व जौनपुर उत्तर प्रदेश व भभूआ बिहार से इन नाबालिगों को पंजाब लाया जा रहा था। सभी 26
    नाबालिग बालको को श्रम हेतु अवैध रूप से ले जाए जाने के अंदेशा के कारण रेलवे सुरक्षा बल ने सभी नाबालिगों को अपनी निगरानी में लेते सभी बालकों को आवश्यक कार्यवाही की

    यह भी पड़े-नमो ड्रोन दीदी योजना से ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में इजाफा

    जिसके उपरान्त चाइल्ड हेल्प लाइन उत्तर रेलवे, चारबाग, लखनऊ के सुपरवाइज़र को सही सलामत स्वस्थ अवस्था मे बाल कल्याण समिति के समक्ष नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु सुपुर्द किया गया तथा उक्त दोनों ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही निर्धारित की गयी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular