Tuesday, August 19, 2025
More

    सूर्य नमस्कार में फिर सिरमौर बना राजस्थान, शिक्षा मंत्री ने ग्रहण किया विश्व कीर्तिमान का प्रोविजनल प्रमाण पत्र

    जयपुर। राजस्थान ने सूर्य नमस्कार में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। तीन फरवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में  एक करोड़ 53 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ सूर्य नमस्कार करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

    विधानसभा परिसर में आज वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने इस उपलब्धि का प्रोविजनल प्रमाण पत्र जारी किया, जिसे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ग्रहण किया। शिक्षा मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को इस विश्व रिकॉर्ड की बधाई देते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार न केवल हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, बल्कि यह शारीरिक स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने सभी से प्रतिदिन इस योग को अपनाने की अपील की।

    उल्लेखनीय है की शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की ओर से तीन फरवरी को राज्य के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार किया गया था। एसएमएस फुटबॉल ग्राउंड में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने भी हिस्सा लिया था।

    इस मौके पर शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सीताराम जाट सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular