रिपोर्ट- सिद्धार्थ जैन
जयपुर। राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. मधुकर गुप्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित ग्लोबल इलेक्टोरल मैनेजमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता, समावेशिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
यह सम्मान डॉ. गुप्ता को डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में आयोजित 20वें इंटरनेशनल इलेक्टोरल अवार्ड एंड सिम्पोजियम में प्रदान किया गया। इस वैश्विक मंच पर डॉ. गुप्ता ने राजस्थान में चुनाव सुधार और मतदाता भागीदारी बढ़ाने के लिए किए गए अपने उल्लेखनीय कार्यों को साझा किया।
डॉ. गुप्ता के नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और समावेशी बनाने के लिए कई नई पहलें की गईं, जिससे मतदाता जागरूकता और सहभागिता में वृद्धि हुई। उनके इन प्रयासों ने न केवल राज्य बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना प्राप्त की।
यह पुरस्कार न केवल डॉ. गुप्ता की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह राजस्थान के लिए भी गौरव का विषय है। उनके इस सम्मान से देश में चुनावी प्रक्रियाओं में सुधार के लिए प्रेरणा मिलेगी।