रिपोर्ट- सिद्धार्थ जैन
जयपुर। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए राजस्थान पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस की एससीआरबी (स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) विंग ने “राज कॉप सिटीजन ऐप” में एक नया फीचर ‘नीड हेल्प’ जोड़ा है। यह फीचर संकट के समय में महिलाओं और बच्चों को त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
अगले महीने से शुरू होगा डेमो
इस बहुउपयोगी ऐप का ज़िलेवार डेमो अगले महीने के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ऐप की कार्यप्रणाली को समझाना और अधिक से अधिक लोगों को इसे उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है।
कैसे करेगा ‘नीड हेल्प’ फीचर काम?
‘नीड हेल्प’ फीचर के माध्यम से महिलाएं या बच्चे मुसीबत के समय पुलिस से तुरंत संपर्क कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए लोकेशन शेयर करने के साथ मदद मांगी जा सकती है, जिससे पुलिस की टीम मौके पर तुरंत पहुंच सके।
महिलाओं और बच्चों के लिए वरदान
राजस्थान पुलिस का यह कदम महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाने का कार्य करेगा। यह पहल न केवल अपराधों को रोकने में मदद करेगी, बल्कि लोगों को सुरक्षित महसूस कराने में भी सहायक साबित होगी।
राजस्थान पुलिस की यह पहल डिजिटल युग में सुरक्षा की दिशा में एक नई शुरुआत है, जो महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।