Wednesday, December 11, 2024
More

    राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत से शुरुआत

    हैदराबाद । जोस बटलर (54 रन) और यशस्वी जायसवाल (54 रन) की पावरप्ले में बल्लेबाजी, कप्तान संजू सैमसन (55 रन) के अर्धशतक के बाद शानदार गेंदबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी। राजस्थान रॉयल्स ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों से पांच विकेट पर 203 रन बनाये। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन ही बना सका, ट्रेंट बोल्ट (एक मेडन, 21 रन देकर दो विकेट) ने पहले ही ओवर में दोहरे झटके दिए.

    युजवेंद चहल ने चार विकेट झटके, वही आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैरी ब्रुक 21 गेंद पर 13 रन ही बना सके. सनराइजर्स हैदराबाद से इम्पैक्ट प्लेयर अब्दुल समद नाबाद 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। अंत में उमरान मलिक ने आठ गेंद में नाबाद 19 रन बनाये।इससे पहले बटलर (22 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) और जायसवाल ने भुवनेश्वर कुमार (नियमित कप्तान ऐडन मार्कराम की अनुपस्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजो की जमकर पिटाई की. पिछले सत्र की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स की ओर से बटलर और जायसवाल (37 गेंद, नौ चौके) ने पावरप्ले में कमाल दिखाया।

    इससे टीम ने पहले छह ओवर में एक विकेट पर 85 रन बनाये। बटलर ने तीसरे ओवर में भुवनेश्वर पर डीप मिडविकेट पर एक छक्का लगाया और जायसवाल ने दो चौके जड़े जिससे इस ओवर में 17 रन बने। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत काफी खराब रही, उसने एक भी रन जोड़े बिना पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिये। पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दो विकेट पर 30 रन बनाये। ब्रुक का चहल ने अपने पहले ही ओवर में उनके स्टंप उखाड़ दिए.अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स (08) के रविचंद्रन अश्विन (27 रन देकर एक विकेट) के आउट होते ही 48 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गयी थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम ओवर में 23 रन जोड़े।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular