Tuesday, December 10, 2024
More

     विधान परिषद सीट से प्रत्याशी रामचन्द्र प्रधान ने ग्राम प्रधान व बीडीसी के साथ की बैठक

    kamlesh verma

    लखनऊ। विधानसभा चुनाव मे पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनने के बाद अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधान परिषद चुनाव मे बहुमत की लड़ाई तेज कर दी है। मौजूदा समय मे समाजवादी पार्टी के पास बहुमत था। विधान परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत बनाना चाह रही है। भाजपा ने लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सीट से रामचन्द्र प्रधान को टिकट दिया है। विधान परिषद पद के लिये मतदान 9 अप्रैल को तथा मतगणना 12 अप्रैल को होना है।

    विधान परिषद चुनाव की तैयारियों मे जुटे भाजपा ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा के नेतृत्व मे महमूदनगर स्थित देवम लाॅन मे एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक मे मलिहाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुये विधायिका जयदेवी कौशल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुण्डों को जड़ से खत्म करना है।

    इसलिये प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों से आग्रह है कि भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र प्रधान के पक्ष मे वोट कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रधान, प्रधानसंघ अध्यक्ष प्र अखिलेश उर्फ अंजू सिंह, भाजपा के कद्दावर नेता सिराज अहमद, प्रधान सर्वेश कुमार, जितेन्द्र गौतम, दिनेश विश्वकर्मा, जितेन्द्र शुक्ला, अमरेश मौर्य, जितेन्द्र शुक्ला, चन्द्रशेखर कनौजिया, नवीन यादव, रामजी वर्मा, विमल यादव, सोनू वर्मा, महिपाल सहित क्षेत्र के समस्त प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular