इसूर (जयसिंहपुर)। जयसिंहपुर क्षेत्र के इसूर गांव में बुधवार काली माता चौरा पर काली माता समिति की ओर से रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। शुक्रवार को ग्रामवासियों के सहयोग से प्रसाद वितरण का आयोजन होगा।
बुधवार को मुख्य यजमान अंजनी दुबे से पंडित पंडित अजीत दुबे ने विधि विधान से पूजा करवाई। जिसके बाद रामचरित मानस पाठ शुरू किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सचिन तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को हवन पूजन के बाद ग्रामवासी आपसी सहयोग से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान सम्मानित आयोजक गण विजय कुमार दुबे, परशुराम मौर्य, हरीश विश्वकर्मा,सूरज दुबे, शिवम मौर्य, राजू गुप्ता,कुलदीप विश्वकर्मा, आदर्श दुबे सहित सम्मानित श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
गांव में भक्ति का अद्भुत माहौल
रामचरितमानस पाठ और हवन पूजन के चलते इसूर गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है। गांववाले एकजुट होकर इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं, जिससे न केवल उनका धार्मिक उत्साह बढ़ रहा है।
बल्कि आपसी भाईचारे और समरसता की भावना भी प्रगाढ़ हो रही है।काली माता समिति का मानना है कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल गांव के वातावरण को पवित्र बनाते हैं, बल्कि लोगों को जीवन में धार्मिकता और सद्गुणों की ओर प्रेरित करते हैं।