लखनऊ। महिलाओं से लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपी को इटौंजा थाना की टीम ने गिरफ्तारकर लिया। जबकि उसका बड़ा भाई बाराबंकी कोतवाली में छिनैती की घटना को अंजाम देने में जेल में बंद है। पकडे गये आरोपी कई को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस और जानकारी एकत्र कर रही है। आरोपी के पास से लुटा हुआ सामान व नगदी बरामद की है।
यह भी पड़े- पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर स्वामी रामदेव और बालकृष्ण के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
अपर पुलिस उपायुक्त,उत्तरी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया की इटौंजा थाने पर बीती 13 जनवरी को अमितेश कुमार निवासी ग्रा० पतारा कला थाना कमालापुर जनपद सीतापुर ने सूचना दी थी की वह मोटरसाईकिल से अपनी पत्नी के साथ घर जा रहा था। रास्ते में बाईक सवार लुटेरों ने उनकी पत्नी का लेडीज पर्स छीन कर भाग गये थे। जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीमों का गठन किया गया।
यह भी पड़े- प्रयागराज महाकुम्भ में आकाश में होगी विशेष महाड्रोन शो की भव्य प्रस्तुति, श्रद्धालु देखेंगे अद्भुत दृश्य
मुखबिर खास की सूचना पर इटौंजा पुलिस टीम ने माधवपुर जाने वाली रोड के पास से स्कूटी सवार पंकज शुक्ला निवासी पब्लिक बिहार कालोनी सतरिख रोड थाना चिनहट को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने बताया की उसने अपने बड़े भाई शुभम शुक्ला के साथ मिलकर लगभग तीन महीने पहले बीकेटी क्षेत्र मे सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर अपनी केटीएम बाईक से एक महिला से झपटमारी किया था। जिसमे सोने का कुण्डल मिला था।
यह भी पड़े-प्रेम-प्रसंग में असफल होने पर की थी महिला और उसकी बच्ची की हत्या
जिसे राह चलते व्यक्ति को कुछ दिन पहले ही पांच हजार रुपये में बेचा था। उसके बाद हम लोगो ने एक हफ्ता पहले इटौजा टोल प्लाजा के पास से एक महिला का पर्स छीना था उसी मे से ग्रह सामान मिला था तथा कुछ पैसे मिल थे।
इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने बताया की आरोपी का भाई व सह अभियुक्त शुभम दो दिन पहले बाराबंकी कोतवाली में छिनैती की घटना में गाडी सहित पकडे जाने पर जेल मे निरूद्ध है।
पुलिस टीम
उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी पुलिस उपायुक्त उत्तरी क्राइम टीम,रमेश सिंह यादव,नितिन कुमार,प्रवीन कुमार,धीरन्द्र राय,हे0का0 नदीम,अवधेश गिरी,आजम,संतोष कुमार,अमित गौतम,का० विशेष दुहुण,चिराग त्यागी