Sunday, February 16, 2025
More

     प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा

    लखनऊ। मोहनलालगंज के मऊ गांव के रहने वाले अवनीन्द्र यादव ने बताया कि गर्भवती पत्नी सोनी यादव(23) को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार को मोहनलालगंज के पौरूष अस्पताल लेकर गया।
    जहां मौजूद संचालिका डा०सुधा सिंह से सामान्य प्रसव कराने की बात कही तो उन्होंने बच्चे की जान को खतरा बताकर डराते हुये आपरेशन करने का दबाब बनाया और पैसे जमा कराने के बाद आपरेशन किया।
    जिसके कुछ देर बाद तक जच्चा व बच्चा दोनों ठीक थे। लेकिन उसके बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी तो मौके पर मौजूद डाक्टर ने पत्नी का आक्सीजन लेवल लो होने की बात कहकर आनन-फानन केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल रिफर कर दिया, इस दौरान डाक्टर ने बिना आक्सीजन लगाये पत्नी को मरणासन्न हालत में एम्बुलेंस में लिटाकर भेजा, जहां मौजूद डाक्टर ने पत्नी की मौत की पुष्टि की।
    जिसके बाद आक्रोशित परिजन शव वापस लाकर पौरूष अस्पताल के बाहर रखकर इलाज में लापरवाही से मौत का आरोप लगाकर हंगामा काटा।
    सूचना के बाद मौके पर पुलिसबल के साथ पहुंचे एसएसआई बेचू सिंह यादव ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular