Monday, December 2, 2024
More
    Homeलखनऊआरईपीएल क्रूसेडर्स की लगातार दूसरी जीत

    आरईपीएल क्रूसेडर्स की लगातार दूसरी जीत

    • जी20 बीबीडी सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग : यूथ क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से किया पराजित

     
    लखनऊ । अभय द्विवेदी के लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन और शाश्वत पाण्डेय (64) व शुभम चौबे (नाबाद 55) के अर्द्धशतकीय प्रहारों से आरईपीएल क्रूसेडर्स क्रिकेट क्लब ने जी20 बीबीडी सीनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग में यूथ क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। चौक स्टेडियम पर बुधवार को खेले गए मुकाबले में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    यूथ क्रिकेट क्लब निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए  38.4 ओवर में 144 रन पर ही सिमट गया। टीम की पारी लड़खड़ाहट का शिकार रही। यशवर्धन (19) व विनायक निगम (21) की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन 41 रन के कुल स्कोर पर दोनों विकेट गिर गए। यशवर्धन को अभय की गेंद पर हिमांशु ने कैच लपक कर आउट किया। विनायक को क्षितिज ने एलबीडब्लू आउट किया। इसके बाद सार्थक दीक्षित (19) को अभय ने डीप मिड विकेट पर सजल के हाथों कैच कराकर आउट किया। टीम से मध्य क्रम में कुलदीप चौहान ने सर्वाधिक 39 रन बनाये।

    टीम के 71 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद  मात्र 3 रन ही और बने थे कि एक और बल्लेबाज के आउट होने के बाद 5 विकेट पर 74 रन पर मुश्किल में फंस गई थी। आरईपीएल क्रूसेडर्स से अभय द्विवेदी ने 7 ओवर में 20 रन और क्षितिज मिश्रा ने 8 ओवर में 33 रन देकर 3-3 विकेट हासिल किये। प्रिंस मौर्या को दो जबकि सृजन सिंह व सजल वर्मा को एक-एक विकेट मिले।
    जवाब में आरईपीएल क्रूसेडर्स ने 33.2 ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज आदित्य सिंह (9) जल्द आउट हो गए। उस समय टीम का कुल स्कोर 11 रन था। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज शाश्वत पाण्डेय (64 रन) ने अर्द्धशतक जड़ते हुए टीम की पारी को आगे बढ़ाया।
    उन्होंने 102 गेंदों की पारी में 10 चौके जड़े। उनके अलावा शुभम चौबे ने 49 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 55 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।  यूथ क्रिकेट क्लब से मुबश्शिर इस्लाम, अपूर्व विक्रम व कुलदीप चौहान को एक-एक विकेट मिले। आरईपीएल क्रूसेडर्स से अभय द्विवेदी मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। लीग में  कल 2 फरवरी को अखिल इंफ़्रा क्रिकेट क्लून और यूपी टिम्बर के बीच चौक स्टेडियम पर मैच खेला जायेगा।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular