Sunday, February 16, 2025
More

    बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची चेतना का रेस्क्यू ऑपरेशन पांचवे दिन भी जारी

    जयपुर। कोटपूतली के किरतपुरा के बड़ियाली की ढाणी में पांच दिन से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

    बताते चलें की तीन वर्षीय चेतना बीती 23 दिसंबर को करीब 1:30 बजे खेलते समय 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। मासूम अभी 120 फीट की गहराई में फंसी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन की अब तक की विफलता से परिवार और ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।

    बारिश के कारण काम प्रभावित

    प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक बोरवेल के समानांतर 170 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका है। इसमें पाइप डालकर रैट माइनर्स को नीचे उतारा जाएगा। रैट माइनर्स इस गड्ढे से बोरवेल तक 20 फीट लंबी सुरंग खोदकर चेतना तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। हालांकि, रेस्क्यू में देरी और कल रात से हो रही बारिश के कारण काम प्रभावित हो रहा है। आज सुबह तक 170 फीट गहरे गड्ढे में 162 फीट लंबा पाइप लगाया जा चुका है। अब एक आठ फीट लंबा पाइप लगाया जाएगा। इसके बाद रैट माइनर्स को उतारा जाएगा।

    लापरवाही का आरोप

    आज सुबह तक पाइप और वेल्डिंग का काम पूरा कर लिया गया है। फिलहाल प्रशासन ने बच्ची के भूखे-प्यासे होने और मूवमेंट न करने को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। चेतना की मां बेहोशी की हालत में है और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई होती, तो बच्ची को बचाया जा सकता था।

    खुले बोरवेल बंद करने के दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेशभर में खुले बोरवेल बंद करने के निर्देश दिए हैं। सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने बोरवेल हादसों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 14 साल पहले जारी की गई गाइडलाइन को लागू करने में अधिकारियों ने लापरवाही बरती।

    सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए थे निर्देश

    सुप्रीम कोर्ट ने पहली फरवरी 2010 को बोरवेल में गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके लापरवाही के चलते ऐसे हादसे जारी हैं। बता दें कि दौसा में इसी महीने नौ दिसंबर को मासूम आर्यन की बोरवेल में गिरने से मौत हो चुकी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular