kamlesh verma
लखनऊ। विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश में जीत का जश्न भी शुरू हो गया है। बीजेपी कार्यालय से मंत्रियों के बंगलों तक कार्यकर्ता खुशी में झूम रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ की 168 मलिहाबाद विधानसभा से लगातार दूसरी बार भाजपा से जयदेवी कौशल ने जीत हासिल की है। मतगणना के दौरान जयदेवी कौशल को 106266 वोट मिले वहीं समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू कनौजिया को 98380 वोट मिले बसपा के जगदीश रावत को 25840 वह कांग्रेस पार्टी से इंदर कुमार रावत को मात्र 2138 मत मिले वहीं अन्य से डॉ अजय कुमार को 1977 रमेश कुमार को 1144 रूपेंद्र कुमार को 1012 जयबंधु को 950 अच्छेलाल को 896 नीलम सरोज को 419 मत मिले।
विधानसभा मलिहाबाद से जयदेवी कौशल के जीतने की खुशी में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई जगह जगह व मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी एक दूसरे को साझा की। बताते चलें कि भाजपा ने वर्ष 1985 के बाद तीसरी बार सरकार बनाकर उत्तर प्रदेश में नया इतिहास रचा है। पीएम मोदी केवल नेता नहीं हैं, बल्कि वे जनता का विश्वास बन गए हैं। पीएम मोदी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं। मोदी हैं तो सब मुमकिन है। ये डबल इंजन की सरकार का कमाल है। कोरोना से लेकर आतंकवाद का सफाया किया। यूक्रेन में दूसरे देशों के लोगों को भी बचाने का काम किया।जो लोग राम का नाम लेने में शर्माया करते थे, उन्होंने आज तस्वीर देख ली है।