Tuesday, December 10, 2024
More

    सड़क सुरक्षा अभियान के तहत किया जागरूक

    मोहनलालगंज। निगोहां के दखिना गांव के पास लखनऊ-रायबरेली हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा एस्सेल इंफ्रा के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
    एनएचएआई व संस्था के सदस्यों द्वारा लखनऊ रायबरेली हाईवे पर गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली, मोटर साईकिल, ऑटो, ट्रक, बस व कार पर रेक्टो रिफ्लेक्टिंग टेप चिपकाया गया । साथ ही यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर उनका सम्मानित करते हुए वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।
    अभियान को तनवीर अहमद नेतृत्व में चलाया गया। कांत इंफ्राकॉन रियल्टी के प्रोजेक्ट मैनेजर शशांक शुक्ला ने बताया कि उनकी  टीम द्वारा निगोहां मोहनलालगंज, बछरावां, हरचंदपुर सिविल लाईन रायबरेली इन सभी स्थानों पे साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular