Sunday, February 16, 2025
More

    दंपति को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

    लखनऊ । मलिहाबाद क्षेत्र में बीती मंगलवार देर रात माधौपुर गांव के बदमाशों ने धावा बोल कर कमरे में सो रहे दम्पति को बंधक कर लूटपाट की। पीड़ित के मुताबिक बदमाश लाखों रुपये कीमत की सोने चांदी की ज्वैलरी सहित दस हजार रुपए की नकदी लेकर घर के पिछले दरवाजे से फरार हो गए।बुधवार सुबह पीड़ित ने मलिहाबाद पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए तहरीर दी।

    यह भी पड़े-रहमानखेड़ा कंट्रोल रूम स्थानांतरित, मचान के पास ‘नो-गो जोन’ घोषित 

    पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गांव माधौपुर निवासी पीड़ित निर्मल कुमार के मुताबिक मंगलवार की रात वह अपनी पत्नी व बच्चे के साथ घर के एक कमरे में सो रहा था। रात करीब दो बजे एक बदमाश मेन गेट का ग्रिल तोड़कर घर में घुस आया। जिसके बाद उसके तीन साथी भी घर में दाखिल हो गए।

    अलमारी में रखी लाखों की सोने चांदी की ज्वेलरी

    घर मे घुसे बदमाशों के एक साथी ने उसकी कनपटी पर असलहा लगा दिया और पत्नी से सारी जानकारी लेकर उसके अन्य लूटपाट करने लगे। बदमाशों ने अलमारी में रखी लाखों की सोने चांदी की ज्वेलरी और 10 हजार की नकदी लूट ली और घर के पिछले दरवाजे से भाग निकले। बदमाशों के जाते ही जब पीड़ित ने मदद के चीख पुकार मचायी तो आस-पास के काफी लोग अपने-अपने घरों से निकल आए। जिसके पुलिस कंट्रोल रूप को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मौका-मुआयना किया।

    पीड़ित के तमंचा लगाकर घटना को अंजाम देने की बात को इंकार करते हुए इंस्पेक्टर सतीश साहू ने बताया पीड़ित ने चोरी की तहरीर दी है। जिसके आधार पर एफआईआर पंजीकृत की गयी है। प्रथम दृष्टया जांच पड़ताल में भी चोरी होने की बात सामने आयी है। चोरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही घटना खुलासा किया जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular