नागपुर I भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन के खेल का दूसरा सेशन चल रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 177 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं।
𝐑𝐨𝐡𝐢𝐭 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚 𝐥𝐞𝐚𝐝𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐧𝐭 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚 𝐦𝐚𝐠𝐧𝐢𝐟𝐢𝐜𝐞𝐧𝐭 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 🫡🫡
This is his 9th 💯 in Test Cricket.#INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/yheIs70hjO
— BCCI (@BCCI) February 10, 2023
कप्तान रोहित शर्मा (102)और रवींद्र जडेजा(11) रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय कप्तान राेहित शर्मा ने अपने टेस्ट करिअर का 9वां टेस्ट शतक चौका जड़कर पूरा कियाI वहीं, अपने पदार्पण मैच में सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नॉथन लायन ने बोल्ड कर दिया। इससे पहले, विराट कोहली 12 रन, चेतेश्वर पुजारा 7 रन, रविचंद्रन अश्विन 23 रन और केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए। डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने चार विकेट चटकाए हैं। जबकि एक विकेट नॉथन लायन को मिला।