Saturday, September 14, 2024
More
    Homeखेलएसआर ग्लोबल स्कूल की जीत में चमके रोनित सिंह

    एसआर ग्लोबल स्कूल की जीत में चमके रोनित सिंह

    लखनऊ। रोनित सिंह की शानदार बल्लेबाजी 48 गेंदों पे 5 चौके और 2 छक्के की मदद से बनाए गए 51 रन की बदौलत एसआर ग्लोबल स्कूल ने अंडर 16 वी प्रो चैंपियंस कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एमएस 11 को 79 रन के भारी अंतर से हराया।

    सार क्रिकेट ग्राउंड पे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर ग्लोबल स्कूल ने 30 ओवरों में 163 रन बनाए। इशू वर्मा ने 25 रन, कुमार अभिनव ने 22 रन वहीं सजल श्रीवास्तव ने 20 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएस 11 अकादमी की टीम 84 रन पर ढेर हो गई। हिमांशु कुमार ने 25 रन बनाए।

    सीएम योगी ने मोहन बागान और ईस्ट बंगाल फुटबॉल के मैच का उठाया लुत्फ

    विजेता टीम से जयश्री, सजल ने दो दो विकेट तो वहीं अंश, सनथ और सचिन ने एक एक विकेट लिया। एसआर ग्लोबल स्कूल की जीत पर सदस्य विधान परिषद एवं एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एवं वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने प्रसन्नता जाहिर की एवं सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular